समग्र तथा ई-केवायसी से खसरे की लिकिंग समय-सीमा में हो पूर्ण -कलेक्टर श्री सिंह

उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में ड्रोन फ्लाई कर 1091 ग्रामों के एसओआई से प्राप्त नक्शा ग्राउण्ड टूथिंग के कार्य, आरओआर इंट्री आदि कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले के अन्तर्गत 1091 ग्रामों के प्राप्त नक्शे में से मंगलवार तक 1005 ग्रामों के टूथिंग नक्शे पूर्ण हो गये हैं। श्री सिंह ने निर्देश दिये कि अगली बैठक तक अन्य सभी ग्रामों के टूथिंग नक्शे पूर्ण कर लिये जायें। इसी के साथ जिले में समग्र तथा ई-केवायसी से खसरे की लिंकिंग के कार्य में से मंगलवार तक एक लाख 35 हजार 84 पूर्ण हो चुके हैं। इसी के साथ डुप्लीकेट खसरे के 122 कार्य पूर्ण हो चुके हैं और खसरा नक्शा सुधार के 24 हजार 643 कार्य मंगलवार तक पूर्ण हो चुके हैं। श्री सिंह ने राजस्व अमले को निर्देश दिये कि राजस्व कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, सहायक कलेक्टर श्री गगनदीप सिंह मीणा, एसडीएम श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं एसडीएम आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika