क्षिप्रा नदी के रामघाट पर हुई वारदात हैदराबाद के श्रद्धालु की 50 हजार रूपयों से भरी पेंट चोरी
उज्जैन। हैदराबाद से आये श्रद्धालु की मंगलवार सुबह रामघाट से पेंट चोरी हो गई। जेब में 50 हजार रुपये और मोबाइल रखा था। श्रद्धालु ने मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। धार्मिक यात्रा पर हैदराबाद के तेलंगाना से चार श्रद्धालु कार में सवार होकर मंगलवार तड़के उज्जैन पहुंचे थे। चारों ने पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद रामघाट का रूख किया और आस्था की डूबकी लगाने के लिये क्षिप्रा में उतर गये। उन्होने अपना बेग घाट पर रखा था। श्रद्धालु वैकेंटनारायण नहाकर बेग में रखे कपड़े निकालने पहुंचा तो बेग की चेन खुली थी। उसमें रखी पेंट गायब थी। अज्ञात बदमाश ने बेग से पेंट चोरी कर ली थी। जिसकी जेब में 50 हजार रूपये नगद, एटीएम कार्ड और मोबाइल के साथ आधार कार्ड रखा हुआ था। घाट पर मौजूद पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया गया लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। मामले में वैकेंटनारायण ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रामघाट पर तालाश करते हुए उत्तरप्रदेश के रहने वाले 2 संदिग्धों के साथ एक अन्य को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि क्षिप्रा नदी के सुनहरी घाट और दत्तअखाड़ा घाट पर भी मंगलवार सुबह के समय 2 अन्य श्रद्धालुओं के साथ भी कपड़े चोरी होने की वारदात हुई है। एक श्रद्धालु के कपड़े के साथ 9 हजार रूपये रखे हुए थे।