गौवंश वध में शामिल आरोपी को किया गिरफ्तार
उज्जैन। गौवंश का वध कर मांस बेचने के अवैध करोबार में शामिल एक आरोपी को माकडोन पुलिस ने जेल से फार्मल कस्टडी में लेकर गिरफ्तार किया है। एसआई प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि मार्च माह में झलारा फंटा पर गाय काटकर मांस ले जाने की घटना सामने आई थी। मामले में गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा जा चुका था। पांच आरोपियों की तलाश जारी थी। इस बीच अप्रैल में नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा में भी गौवंश वध का मामला सामने आया। जिसमें नरवर पुलिस ने मोहम्मद कासिम पिता अब्दुर बसीर अब्बासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। उक्त आरोपी की संलिप्ता माकडोन में दर्ज प्रकरण में भी थी। जिसके चलते मोहम्मद कासिम को कस्टडी में लेने के लिये मंगलवार को उसकी फार्मल गिरफ्तारी की गई। एसआई प्रदीप सिंह राजपूत के अनुसार उक्त आरोपी ने मांस बेचा था। उसके चार साथी अब भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।