जैन धरोहर का अदभुत खजाना
खंडार। राजस्थान सवाईमाधोपुर से 40km की दूरी पर ही खंडार गांव जहा एक प्राचीन किला है इस किले में 800 सौ वर्ष प्राचीन कई जैन अतिशय कारी जिन प्रतिमाएं पहाड़ों पर बनी हुई है जिनमें से अधिकतर झाड़ियों आदि में छिपी हुई है।
किले के ऊपर एक प्राचीन विशाल जिन मंदिर है जिसमें भगवान महावीर स्वामी भगवान, शांतिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान और आदिनाथ भगवान की पहाड़ में उकेरी गई बहुत सुंदर अद्भुत जिन प्रतिमाएं हैं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने सभी समाज जनों से आह्वान किया है कि एक बार दर्शन करने जरूर जाए यहां 5 6 जैन परिवार रहते हैं गांव में ही नीचे 2 और मंदिर है।