अभाविप इकाई ने सौंपा ज्ञापन

महिदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई महिदपुर द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम फस्ट ईयर के टाईम टेबल में संशोधन हेतु प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला खेलो भारत प्रमुख र्प्रधानसिंह, नगर मंत्री पीयूष मालवीय, नयन सकलेचा, महाविद्यालय अध्यक्ष हर्ष भाटिया, नगर सहमंत्री उमेश कुमावत, लखन चैधरी, दिलीप विजेन्द्रसिंह, रवीना देवड़ा, पूनम राजपूत, रानी सिसौदिया, माया सोलंकी, शिवानी चैहान, विध्या लोहार, मंजू चैहान आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika