फेयर एंड सेफ्टी के संसाधन नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

कलेक्टर ने चौतरफा कार्यवाही के दिए निर्देश

इंदौर। लोकसभा चुनाव निपटते ही जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में आज से कार्यवाही का दौर शुरू हो गया।
कलेक्टर आशीष सिंह टीएल बैठक में निर्देश दिए थे कि निर्देश दिए थे कि गर्मी लगातार इंदौर में बढ़ती जा रही है जिसके चलते आग की घटनाओं में भी तेजी आई है।
जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर ने आज भंवरकुआ क्षेत्र में स्थापित कायरो पब पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।

इधर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने जिन भी संस्थाओं को नोटिस इशू किए थे। उस पर सुधार नहीं होने के चलते प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
गर्मी के चलते इन्हें फायर एंड सेफ्टी के संसाधन लगाने के लिए अधिकारी ने कहा था। बकायदा इसके लिए जिला प्रशासन ने नोटिस भी दिए थे।
जब आज जिला प्रशासन उन नोटिस के चलते वापस से चेकिंग के लिए गए तो वहां पर फायर एंड सेफ्टी के संसाधन नहीं मिले। इसी के मध्य नजर एसडीएम ने कायरो बिल्डिंग को सील कर दिया। आज दिन भर सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार के कार्रवाई भी करेंगे।

Author: Dainik Awantika