अवैध शराब का परिवहन करते 2 को पकड़ा

उज्जैन। भाटपचलाना थाना पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने की सूचना मिलने पर ग्राम खेडावदा से एक युवक को हिरासत में लिया, जिसके पास से देशी शराब के 16 क्वार्टर जप्त किये गये। बिरलाग्राम पुलिस ने भी एक युवक को 17 देशी शराब के क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वालों की धरपकड़ की जा रही है। मार्च माह से अब तक पुलिस लाखों की देशी-विदेशी शराब के साथ 500 के लगभग आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Author: Dainik Awantika