बिजली समस्या से परेशान होकर मोमबत्ती पंखा किया भेंट

 

ए ई बोले 10 दिन में समस्या का होगा निराकरण

इंदौर। सिरपुर इलाके के बिजली विभाग के प्रमुख श्री गुप्ता को आज युवक कांग्रेस के महासचिव सरफराज अंसारी, बांक पंचायत के उप सरपंच पति शहजाद बाबा और युवा समाजसेवी शादाब पटेल ने मोमबत्ती और हाथ का पंखा भेंट किया।

 

दरअसल , जब से भीषण गर्मी का दौर शुरू हुआ है, तभी से ग्रीन पार्क कॉलोनी ,बांक और आसपास की बस्तियों में बिजली आंख मिचोली का खेल खेल रही है। लाइट आती कम है, जाती ज्यादा है, हालत ऐसी है कि दिन-रात यहां के रहवासी बिजली -बिजली चिल्ला रहे हैं। इन्हीं समस्याओं से परेशान होकर युवा नेतृत्व ने पिछले दिनों बिजली विभाग के प्रमुख श्री गुप्ता को समस्या का तुरंत निदान करने की चेतावनी दी थी। बुधवार को सरफराज अंसारी, शादाब पटेल और शहजाद बाबा श्री गुप्ता से मिलने पहुंचे । उन्हें मोमबत्ती और हाथ का पंखा भेंट किया और समस्या के हल के बारे में बात की। यहां सबसे बड़ी बात यह पता लगी है कि 1 साल पहले से ग्रिड सैंक्शन हो गई है , लेकिन आज तक लगी नहीं है। श्री गुप्ता को सख्त लहजे में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर 10 दिन के अंदर नई ग्रिड नहीं लगाई तो घेराव किया जाएगा।

Author: Dainik Awantika