कायथा में महिला टोल कर्मी पर चढ़ा ट्रक
मौके पर हुई मौत, चालक से पूछताछ
उज्जैन। आज सुबह कायथा में महिला टोल कर्मी पर ट्रक चढ़ गया। महिला कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने ट्रक चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कायथा से 6 किलोमीटर दूर टोल नाका बना हुआ है। जहां महिला कर्मचारियों द्वारा टोल का काम का संभाला जाता है। आज सुबह उज्जैन की ओर आ रहा ट्रक टोल पर रुका था उसने बैरियर से निकलने की रसीद काटकर टोल शुल्क दिया। बैरियर खुलते ही उसने ट्रक आगे बढ़ाया इस दौरान समीप सीढ़ी से उतर रही महिला टोलकर्मी अस्मिता पति दिलीप राठौर संतुलन बिगड़ने से ट्रक के सामने आ गिरी। ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। हादसे में अस्मिता की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम का पता चलते ही कायथा थाना उप निरीक्षक गणपत सिंह मुजाल्दे मौके पर पहुंच गए। चालक को पूछताछ के लिए थाने पर बिठाया गया है वहीं टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखकर घटना का पता लगाया जा रहा है।