नपं पोलयकलां में लगी आग से राजस्व शाखा के कक्ष में रखा रिकार्ड खाक

शुजालपुर। शुजालपुर अनुविभाग अन्तर्गत नगर परिषद पोलयाकलां के राजस्व शाखा में बुधवार की अल सुबह आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। इस आगजनी के कारण नगर परिषद में रखा काफी रिकार्ड जल गया। नगर परिषद मुख्य अधिकारी सीएस के थल ने बताया कि सुबह 4 बजे नगर परिषद के भृत्य से आगजनी की सूचना मिली, इस आगजनी में राजस्व शाखा कक्ष में मौजूद राजस्व, पीएम आवास योजना, खाद्य एवं निर्वाचन शाखा का रिकॉर्ड सहित अन्य सामग्री जल कर नष्ट हो गई। इस आगजनी पर दमकल की मदद से काबू पाया गया, आग में कक्ष में रखा अधिकांश रिकार्ड जल गया है। कहा जाता है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग दूसरे कक्ष को भी अपनी चपेट में ले लेती और अन्य कक्षों में आग फेल जाती।

Author: Dainik Awantika