सारंगपुर जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजगढ़/ब्यावरा। राजगढ़ जिले के सारंगपुर जनपद पंचायत में पदस्थ इंजीनियर गोविंद प्रसाद अहिरवार को बीस हजार की रिश्वत लेते भोपाल लोकायुक्त की टीम ने किया गिरफ्तार। सुलतानिया गांव के सरपंच जितेंद्र मालवीय से मांगी जा रही थी पंचायत में हुए काम के मूल्यांकन किए जाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी, कार्यवाही जारी।
शिकायतकर्ता जिंतेंद्र कुमार मालवीय ने बताया की 16 मई 2024 को आवेदक पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में शिकायत किया कि ग्राम पंचायत सुल्तानिया तहसील पचोर जिला राजगढ़ में शमशान घाट के सामने सीसी रोड एवं थेल टंकी का निर्माण कराया गया है और उनका मूल्यांकन पंचायत विभाग के इंजीनियर गोविंद कुमार अहिरवार द्वारा किया जाता है जिसके लिए गोविंद अहिरवार 10 प्रतिशत के हिसाब से 67000 रुपए मांगे हैं, शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई।