मुंबई। इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में करोड़ों का नेकलेस पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा बल्गरी ज्वेलरी ब्रांड की 140वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इवेंट में उन्होंने बल्गरी ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 358 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने 140 कैरेट वाला डायमंड नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 300 करोड़ से ज्यादा है। ये बल्गरी ब्रांड का सबसे ज्यादा कीमत वाला नेकपीस है। इस सर्पेंटी एटर्ना नेकपीस को 20 कैरेट वाले 7 पियर शेप डायमंड ड्रॉप के साथ ब्रांड का सबसे महंगा नेकलेस बनाया गया है। वहीं वोग की रिपोर्ट के अनुसार इस नेकलेस की कीमत 358 करोड़ रुपए है। इस नेकपीस को 2 हजार 800 घंटे में सबसे बेहतरीन सुनारों ने तैयार किया है।