एनसीसी कैडेट्स ने तारामण्डल में शो देखा

उज्जैन । गुरूवार को 2 म.प्र. आर्टी बैट्री एनसीसी के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन परिसर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सप्तम दिवस केडेट ने तारा मंडल का भ्रमण किया है। वार्षिक शिविर ले.कर्नल गौरव थापा (कैम्प कमाण्डेंट) के नेतृत्व में किया जा रहा है।

गुरुवार को एनसीसी कैडेटों ने प्रात: काल दिन की शुरुआत की। लगभग 400 कैडेटों ने महानन्दा नगर स्थित तारामण्डल का भ्रमण किया और यहां शो देखा। कैडेटों ने पृथ्वी, नक्षत्रों की गति, राशि के स्वरूप एवं तारामण्डल के विषय में जानकारी प्राप्त की।  शिविर में सीटीओ डा. संकल्प मिश्र द्वारा वैयक्तिक सम्बन्ध एवं संचार कौशल के बारे में केडेट को बताया । सिविल स्टॉफ विकास दुबे ने रेडियो टेलीफोनी के बारे में विस्तार से प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। पीआई जसविन्दर ने मेप रीडिंग के विविध पक्षों को रेखांकित किया।

You may have missed