गंभीर बांध गहरीकरण कार्य प्रारंभ

-15 हजारक्यूबिक मीटर से अधिक गाद निकाली जाएगी

 

उज्जैन। गुरूवार से ग्राम अंबोदिया स्थित गंभीर बांध में गहरीकरण का कार्य का शुभारंभ किया गया है। यह कार्य 15 जून तक जारी रहेगा। इस गहरीकरण कार्य की नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग है। गहरीकरण कार्य के दौरान 15000 क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जाएगी। बांध की जल संग्रहण क्षमता बढाने के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार यक कार्य प्रारंभ किया गया है।

 

गुरूवार वैशाख पुर्णिमा पर्व से बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को अंबोदीया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग मयंक सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बी आर उईके, एसडीएम घट्टिया राजाराम करजरे , जनपद सीईओ गुमान सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

गहरीकरण कार्य के लिए नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग द्वारा गहरीकरण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन किया गया हैं, जहां से गाद निकाली जाएगी। गहरीकरण कार्य के लिए खनिज विभाग द्वारा नगर निगम , एमपीआरडीसी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से समन्वय कर जेसीबी, पोकलेन, डंपर वाहन आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।  शुरूआत में 4 जेसीबी, डंपर और 25 ट्रैक्टर ट्रॉली गहरीकरण के लिए लगाएं गए हैं। जनपद पंचायत उज्जैन और जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा किसानों को निशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई मिट्टी रिकॉर्ड का संधारण किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन ग्रामीण और अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया गहरीकरण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि जल संसाधन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए स्थान से ही गहरीकरण का कार्य हों।