तीस से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा दिए जाएंगे जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन

विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन, प्रवेशोत्सव और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में

विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित लगभग तीन सौ पाठ्यक्रमों से जुड़ेंगे विद्यार्थी

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा संचालित विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत 24 और 25 मई 2024 को जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग, प्रवेशोत्सव और 12 वीं में सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिदिन प्रातः 10:30 से सन्ध्या 5:00 बजे तक मेगा जॉब फेयर एवं करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी हित एवं विद्यार्थियों का समग्र विकास विक्रम विश्वविद्यालय ने सदैव अपना प्राथमिक दायित्व माना है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रति वर्ष रोजगार मेले, कैरियर काउंसलिंग और प्रतिभा सम्मान का आयोजन करता है। विश्वविद्यालय विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए है उसे रोजगार दिलाने के प्रबंध के साथ-साथ रोजगार जनक बनने का दायित्व भी सिखाता है। इस आयोजन से विश्वविद्यालय में संचालित तीन सौ से अधिक पाठ्यक्रमों से विद्यार्थियों को जुड़ने का अवसर मिलेगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेगा जॉब फेयर का उद्घाटन दिनांक 24 मई 2024 को प्रातः 10:30 बजे होगा। इस जॉब फेयर में पतंजलि फूड कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और उज्जैन के जाने माने उद्योगपति श्री आनंद बांगड़ मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। जॉब प्लेसमेंट के लिए पतंजलि फूड (रुचि सोया), जे के सीमेंट, श्री जी पॉलिमर्स, इप्का, लूपिन, वॉल्वो पतंजलि फूड्स, श्रीनिवास फार्माकेम, सुनील अग्रवाल बिल्डर्स एंड कॉन्ट्रैक्टर्स, वंसुशी प्राइवेट लिमिटेड, अमलतास हॉस्पिटल्स, नेक्सन टेक, ईवे सॉल्यूशंस, प्रोग्रामर पॉइंट, एरिस्ट ऑटोमेशन, बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल, सैटिन क्रेडिट केयर, कटारिया ग्रुप, आयशर मोटर्स, परफेक्ट जॉब्स, एसबीआई लाइफ, श्री जी पैकर्स, जेके सीमेंट, श्री महाकाल ऑटोमोबाइल्स, बंकर बीन्स कैफे, सिग्नो फूड हब प्राइवेट लिमिटेड, एसडी कंसल्टेंसी, आईपीसीए, ग्रामीण स्वरोजगार, प्रशिक्षण संस्थान, मार्ग ईआरपी 9 प्लस, महिंद्रा इंश्योरेंस, ब्रोकर्स लिमिटेड, उर्वशी सॉल्यूशंस, डेटा प्योर टेक्नोलॉजी, हीरा इंडस्ट्रीज सहित कई बड़ी कंपनियाँ भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर से अनेक युवा करियर मार्गदर्शन और रोजगार अवसर प्राप्त कर सकेंगे। कोविड की परिस्थितियों के बाद विश्वविद्यालय में तीन बार मेगा जॉब फेयर आयोजित किए गए थे, जिनमें सैकड़ों विद्यार्थियों को जॉब अवसर प्राप्त हुए हैं। अधिकतर कंपनियों में आई टी आई (सभी शाखाएं), मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के विद्यार्थियों की आवश्यकता है। जॉब फेयर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एजुकेशन लोन, स्वरोजगार योजनाओं, उद्यमिता विकास के लिए बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वरिष्ठ समाजसेवी श्री एस एस नारंग द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार सम्भावनाओं पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई कंपनियां भाग लेंगी जिससे विद्यार्थी रोजगार भी पाएंगे और साथ ही विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।

गुरुवार को इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर समन्वयक प्रो सन्दीप तिवारी, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा आदि सहित अनेक संकाय सदस्य एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।