कार पलटने से ब्यावरा बैंक मैनेजर सहित दो मासूमों की मौत
ब्यावरा/राजगढ़। समीपस्थ गांव आमलियाहॉट-ब्यावरा के निवासी एक शर्मा परिवार की कार दोपहर 11 बजे के दरम्यान पर उड़नखेड़ी- मऊ के बीच राम लखन ढाबा के सामने आगरा मुंबई हाईवे पर पलट गई। कार पलटते हुऐ एक खेत में पहुंच गई।
कार नम्बर एमपी 09 डब्लू एफ 5211 जिसमें सवार शर्मा परिवार के आधा दर्जन रिश्तेदारों में ग्रामीण बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा 65 व दो मासूमों इधांत पिता सनी शर्मा 4 वर्ष और निषिका पिता शुभम शर्मा 2 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य पुरुष-महिलाएं बेटी दामाद गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान दिनेश शर्मा की मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जानकारी लगते ही थाना सारंगपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई, और ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षत्रिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। कार में दिनेश पिता रामचंद्र शर्मा 65 वर्ष निवासी ब्यावरा, दीपका पति शुभम शर्मा 35 साल निवासी खरगोन, पल्लवी पति सनी शर्मा (पंडित) 32 साल निवासी धामनोद, इदिका पिता सनी शर्मा 9 साल, इधांत पिता शनि शर्मा 4 साल निवासी धामनोद, निशिका पिता शुभम शर्मा 2 साल निवासी खरगोन कार में सवार थे। जो की ब्यावरा से इंदौर की ओर बेटी दामाद पारिवारिक को छोड़ने के लिऐ जा रहे थे। इसमें दो मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों को शाजापुर अस्पताल रेफर कर भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि ब्यावरा की ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा कार चला रहे थे। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी दीपिका पति शुभम शर्मा, दीपिका की बेटी निसीखा साथ ही छोटी बेटी पल्लवी-दामाद उनके बच्चे गर्मी की छुट्टी में पिता दिनेश शर्मा से मिलने ब्यावरा आए हुए थे।
दोनों बेटियों और नाति नातिन को लेकर इंदौर जा रहे थे, ताकि उन्हें वहां से शॉपिंग करा कर उनके ससुराल छोड़ सके। परन्तु इंदौर पहुंचने से पहले ही सारंगपुर तहसील में उड़नखेड़ी महू के बीच उनकी कार पलट गई। सड़क हादसे की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेंटवॉल घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डॉक्टरों से जानकारी ली और उचित उपचार के लिए कहा गया।