राज्य आनंद संस्थान भोपाल के डॉ. के.पी.तिवारी दो दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंचे
उज्जैन। राज्य आनन्द संस्थान भोपाल के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ.के.पी.तिवारी ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मुलाकात कर आनंदम केंद्र आनंद ग्राम एवं नियमित रूप से अल्पविराम कार्यक्रम के जिले में विस्तार एवं सुचारू संचालन के लिए चर्चा की।कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि आनंद विभाग की गतिविधियां उज्जैन में विधिवत रूप से संचालित की जायेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पटेल और आनंद विभाग प्रभारी विजय खांडेकर से मुलाकात कर आनंदम केंद्र एवं एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम करवाने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही महिला थाना में पदस्थ श्रीमती रेणुका मिश्रा (एस.आई.) से मिलकर एक दिवसीय अल्पविराम की प्लानिंग की गई। जिले के टीम आनंदक के साथ रेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. प्रवीण जोशी, आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, जितेंद्र मालवीय, डॉ. वी.के.सक्सेना मास्टर ट्रेनर सुश्री रंजना मालवीय, श्रीमती प्रभा बैरागी एवं जिला संपर्क व्यक्ति उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य बिंदु जिले में आनंदम दल की नियमित बैठक, अंतर्राष्ट्रीय दिवस एवं माह में दो अल्पविराम परिचय कार्यक्रम, आनंदम केंद्र के सुचारू संचालन एवं आनंद ग्राम में नियमित गतिविधियों के लिए सभी को प्रेरित किया गया।