कलेक्टर पहुंचे खाचरौद,तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

 

 

उज्जैन।आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण हो और अधिकारी कर्मचारी कार्यों में पूरी गंभीरता बरतें इसकी कसावट कलेक्टर नीरज कुमारसिंह कर रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को वे आकस्मिक रूप से जिले के दुसरे छोर स्थिति खाचरौद पहुंचे और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया है।

जिले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का औचक निरीक्षण कर राजस्व संबंधी कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।  इसी क्रम में कलेक्टर ने खाचरोद तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण के साथ ही राजस्व अभिलेखों और तहसील कार्यालय के बेहतर प्रबंधन के लिए एसडीएम और तहसीलदार खाचरोद को निर्देशित किया। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराएं तथा आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं का भी त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील आने वाले आमजन को कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान  एसडीएम नेहा साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।