चोरी की गई एक्टिवा से वारदात करने उज्जैन आते थे बदमाश-आरोपी से 2 लाख के आभूषण बरामद, साथी की तलाश

उज्जैन। नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो एक्टिवा पर सवार दो बदमाश दिखाई दिये। जिनकी लगातार तलाश और पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। एक माह बाद भोपाल ऐशबाग से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी की तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आये बदमाश से तीन वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 2 लाख के आभूषण भी जप्त किये है। 20 अप्रैल को संतकबीर नगर में रहने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर कमलेश चंदेल के मकान में उस वक्त चोरी की वारदात होना सामने आया था, जब वह परिवार के साथ शादी में शामिल होने भिंड गये थे। नानाखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जिसमें एक्टिवा पर सवार 2 बदमाश दिखाई दिये। टीआई नरेन्द्र कुमार यादव ने बदमाशों की तलाश के लिये प्रधान आरक्षक प्रवीण चौहान, पियुष मिश्रा, आरक्षक पुष्पराजसिंह, मुकेश मालवीय की टीम गठित की। टीम ने एक्टिवा के जाने वाले मार्ग को ट्रेस किया। जो भोपाल तक जाना सामने आई। जिसके आधार पर 2 दिन पहले टीम को भोपाल रवाना किया गया। जहां ऐशबाग क्षेत्र से मोहम्मद राशिल उर्फ अली को हिरासत में लिया गया। उज्जैन लाने के बाद पूछताछ शुरू की गई तो समाने आया कि वह मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। चोरी में उसके साथ खलील भी शामिल है। वह अप्रैल में तीन बार उज्जैन आकर सूने मकानों का ताला तोड़ चुके है। पहली वारदात बसंत बिहार में राहुल पाटीदार के मकान में की थी। उसके बाद संतकबीर नगर और तीसरी वारदात महानंदानगर में डॉ एसके गोले के यहां ताला तोड़ा था। पुलिस उसके साथी की तलाश में निकली तो फरार होना सामने आया। पूछताछ में मोहम्मद राशिल ने बताया कि एक्टिवा खलील के पास है। जिसे देवास से चोरी किया था। उसी पर सवार होकर वारदात के लिये आते थे। प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि आरोपी से 2 लाख के आभूषण बरामद किये जा चुके है। साथी के हिरासत में आने पर अन्य सामान जप्त किया जाएगा। शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है।