फर्जी सिम एक्टिवेट करने वालों को पश्चिम बंगाल लेकर गई पुलिस
उज्जैन। आॅनलाइन फ्रॉड करने वालों को फर्जी तरीके से सिम बेचने वाले गिरोह को नानाखेड़ा पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। जिसमें मास्टर मांइड न्यू इंदिरानगर नागझिरी क्षेत्र का रहने वाले अक्षत तिरवार होना सामने आया था। उसके साथ देवास के कन्नौद स्थित ग्राम गुडवेल के रहने वाले सादिक खान और पश्चिम बंगाल के शेख मोहिबुल, बाबन ताहिर और साजन खान को न्यायालय में पेश कर 31 मई तक रिमांड पर लिया था। सभी को पुलिस रिमांड अवधि में पश्चिम बंगाल लेकर गई है। जहां फर्जी तरीके से एक्टिवेट की गई सिम खरीदने वालों की तलाश शुरू की गई है। विदित हो कि पुलिस ने पांचों को तारामंडल के पास से गिरफ्तार किया था। उनके पास से 13 एक्टिवेट और 43 अनएक्टिवेट सिम बरामद की गई थी। पांचों पूर्व में 70 से अधिक सिम पश्चिम बंगाल में बेच चुके थे।