निर्माणाधीन मकान के टैंक में डूबा मासूम बालक
उज्जैन। निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करने वाले परिवार का मासूम बालक शनिवार को टैंक में डूब गया। घटना के समय माता-पिता मौजूद नहीं थे। आसपास के लोगों ने पता चलने पर बाहर निकाला। बालक की मौत हो चुकी थी। कस्तुरीबाग कालोनी में रहने वाले बसंत शर्मा ने बताया कि दोपहर तीन बजे कालोनी में 2 मासूम बच्चे चिल्लाते रहे थे, जिनकी आवाज सुनकर वह बाहर आये तो उन्होने निर्माणाधीन मकान के टैंक में भाई के गिरने की बात बताई। वह आसपास के लोगों को लेकर पहुंचे। 10 फीट गहरे टैंक में 7 से 8 फीट पानी भरा हुआ था। उन्होने लोगों की मदद से पानी में तलाश की। कुछ देर में 6 वर्षीय बालक को बाहर निकाला और अपने वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया गया था। अस्पताल से प्रधान आरक्षक कस्तुरीबाग कालोनी के रहवासियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां सामने आया कि बालक दिलीप पिता ईश्वर है। उसके पिता निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी के लिये कुछ दिन पहले ही आगर से पत्नी और 3 बच्चों के साथ आये थे। दोपहर में चौकीदार बच्चों को छोड़कर पत्नी को नक्षत्र होटल तक छोड़ने गया था। उसी दौरान खेलते समय उसका पुत्र टैंक में गिरा गया। प्रधान आरक्षक मालवीय ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।