आचार संहिता के बीच भव्यता से मनेगा इंदौर का गौरव दिवस

 

इंदौर। देवी अहिल्या के जन्म के 300 साल पूरे होने पर 31 मई को इस बार भी इंदौर गौरव दिवस मनाया जाएगा। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि 4 जून को परिणाम आने तक जिले में आचार संहिता लागू रहेगी, इसलिए इंदौर गौरव दिवस का आयोजन भव्यता से ही होगा, लेकिन आचार संहिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। गौरतलब है कि शिवराज सिंह सरकार में यह फैसला किया गया था कि सभी शहर अपना-अपना गौरव दिवस मनाएंगे। इंदौर के मामले में देवी अहिल्या के जन्म दिवस को इंदौर का गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था। हर बार गौरव दिवस में इंदौर जिला प्रशासन के साथ ही साथ इंदौर के रहवासी और खासकर राजनीतिक दल हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए गौरव दिवस मनाया जाएगा।