इंदौर की बाल कलाकार की आईडी हैक, 200 डॉलर मांगे
क्राइम ब्रांच ने आईडी रिकवर करवाई
इंदौर। कई धारावाहिक और फिल्मों में अभिनय कर चुकी बाल कलाकार साइबर अपराध का शिकार हो गई। एक हैकर ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक का झांसा देकर आईडी हैक कर ली। आरोपी द्वारा 200 डॉलर की मांग करने पर पुलिस एक्शन में आई।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक बाल कलाकार बार्बी शर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। 11 वर्षीय बार्बी के इंस्टाग्राम पर 6.5 लाख फॉलोअर्स है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक करवाने का प्रलोभन दिया और ऑथेंटिक कोड ईमेल के माध्यम से हैकर ने ले लिया। हैकर ने प्रोफाइल का यूजर नेम और पासवर्ड बदल लिया।
टर्की के सॉफ्टवेयर से ठगी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला हैकर टर्की देश का सॉफ्टवेयर से आईडी अपडेट कर रहा था। अपराध शाखा ने मेटा प्लेटफार्म को नोटिस भेजकर प्रोफाइल रिकवर और पासवर्ड रीसेट करवा लिया।