हज पर जाने वालों का किया स्वागत

सुसनेर। 31 मई को सुसनेर से हज यात्रा पर पर जाने वाले भययू भाई हेला एवं बबलू भाई का हाजी अब्दुल हमीद के निवास पर स्वागत सम्मान किया गया। तथा उनकी यात्रा की मंगलकामना की। इस अवसर पर हाजी आशिक भाई,इकरार खांन,राजू मेट,हाजी सादिक हुसैन,शानू हेला आदि मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika