बिजली न आने से ग्रामीण परेशान, गर्मी से घरों से बाहर नहीं निकल रहें लोग

पाडल्यामाता। पाडल्यामाता कस्बे में लगातार हो रही बिजली कटौती से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय लगभग दो से तीन घंटे बिजली नहीं आतीं हैं। वहीं शनिवार को तेज गर्मी के बीच दोपहर से लेकर शाम तक बिजली कटौती की गई। इन दिनों गर्मी ने भी अपनी दस्तक दे दी है। अब दिन रात पंखे के बिना नहीं रह सकते। ऐसे में बिजली से चलने वालें सभी उपकरण ठप पड जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के कटने की शिकायत विभाग को कई बार दी है। लेकिन बिजली विभाग इस समस्या पर गौर नहीं दें रहा है। बिजली ना आने से रात को मच्छरों का आतंक बढ जाता है। जिससे रात गुजारनी भारी पड जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग सभी घरों में मीटर लगें हुए हैं। लेकिन विभाग बिजली की पूर्ति सुचारू रूप से नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांव में बिजली की पूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है। वहीं तेज गर्मी से लोग बाजारों में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं।