दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर में समिति द्वारा 10 बेड के अस्पताल का संचालन किया जाता है। यदि मंदिर किसी प्रकार की आकस्मिक घटना, दुर्घटना होती है तो श्रद्धालु मरीज को कैसे तत्काल उपचार दिया जाए इसकी रविवार को अस्पताल के स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई। 
समिति महाकाल लोक में स्थित मानसरोवर भवन की प्रथम मंजिल पर प्रोटोकॉल ऑफिस के पास अस्पताल चलाती है जहां एक साथ 10 बेड पर मरीजों के इलाज की सुविधा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशासक मृणाल मीना ने इस ट्रेनिंग का आयोजन किया था जिसमें डॉ. विजय गर्ग फिजिशियन एवं हृदयरोग विशेषज्ञ, प्रोफेसर आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में सुबह 10 से शाम तक ट्रेनिंग रखी गई। विशेषज्ञों ने अस्पताल स्टाफ के डॉ. देवेंद्र परमार सहित अन्य को श्रद्धालुओं के इलाज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
 
ट्रेनिंग में मंदिर के कर्मचारी
पुलिसकर्मी भी शामिल हुए 
 
ट्रेनिंग में मंदिर के पुजारी, पुरोहित, कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी एवं ड्यूटी रत् पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया था। अस्पताल के डॉ. देवेन्द्र परमार ने बताया ट्रेनिंग व डेमोस्ट्रेशन दो शिफ्ट दिया गया।