श्रद्धालुओं से अभद्रता करने वालों पर पुलिस की नजर

उज्जैन। धार्मिक नगरी में महाकाल लोक बनने के बाद प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कुछ दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि श्रद्धालुओं के साथ ऑटो, ई-रिक्शा चालक और होटल एजेंट द्वारा कम किराए में यात्रा करने के साथ कम कीमत में रूम दिलाने का दबाव बनाया जा रहा है श्रद्धालुओं द्वारा मना करने पर अभद्रता की जा रही है। शिकायत लगातार मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को जारी किए। शनिवार-रविवार रात पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और ऑटो, ई रिक्शा चालकों पर नजर रखी। इस दौरान दो ऑटो चालक श्रद्धालुओं के साथ जबरदस्ती और अभद्रता करते नजर आए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि दोनों ऑटो चालकों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम इमरान पिता असलम निवासी आगर रोड और अमजद पिता अनवर खान निवासी आगर नाका होना बताएं। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107, 116 (3) में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। सोमवार को भी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कार्रवाई जारी रखी गई और चार ऑटो ई रिक्शा चालकों को पकड़ा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राठौर के अनुसार आगामी दिनों में पुलिस श्रद्धालुओं के साथ जबरदस्ती और अभद्रता करने वाले सभी चालकों और होटल एजेंट के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।