आयुक्त बोले 15 जून तक चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करें पूर्ण
-केडी गेट –इमली तिराहा चौडीकरण की डेड लाईन तय
उज्जैनः। नगर निगम आयुक्त ने केडी गेट –ईमली तिराहा चौडीकरण काम की डेड लाईन तय कर दी है। उन्होंने टीएल बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम के अमले ने पूर्ण समर्पण के साथ संयम बरतते हुए यह कार्य किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है अब हमारी चुनौती 15 जून तक शेष रहे समस्त कार्यों को पूर्ण करना है।
आयुक्त ने सोमवार शाम टी एल बैठक ली। वे अधिकारियों से बोले की अब तीव्र गति के साथ विद्युत पोल लगाये जाने का काम चार्ट बनाकर किया जाये जिसकी प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन शाम को दी जाए, जिन स्थानों पर नल कनेक्शन करना है वे शीघ्र किये जाएं उसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नालों से अतिक्रमण हटाएं-
आयुक्त आशीष पाठक ने शहर के छोटे बडे़ 118 नालो की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन नालों पर से अतिक्रमण हटाना है उन्हें तत्काल हटाये जाएं, कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल के लिए टीप रजिस्टर मे दर्ज करायी जाए, जिसकी प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन शाम को वी.सी. के माध्यम से दी जाए। कलेक्टर ने जो नालो की सुची दी है उसका निरीक्षण करें यदि नालों पर शासकीय भवन है तो उसे तत्काल हटाया जाएं, शहर के जो जर्जर गिराउ भवन है उसके सम्बंध मे त्वरित कार्यवाही की जाए, नाले के अतिकमण हटाने का नोटिस सात दिन के अंदर ही जारी किया जाए तथा नालों के अतिकमण की सुची फोटो के साथ प्रस्तुत की जाए।
फायर सेफ्टी को लेकर झोन स्तर पर सूची तैयार करें-
फायर शेफ्टी के संबंध मे निगमायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप झोन स्तर पर सुची तैयार कर कार्यवाही की जाए, आदेश का पालन नही करने पर परिसर सील करने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार बिना अनुमति तथा निर्धारित डेसीबल से अधिक के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाए, खुले मे मास मटन की बिक्री रोकी जाए। जल संरचनाओ कि समीक्षा करते हुए उन्होंने पुरूषोतम सागर के गहरीकरण के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त पाठक ने कहा कि 4 जून को आचार संहिता खत्म हो जायेगी ऐसे जिन कार्यों के रिटेंडर होना है उनके कार्यवाही पुर्ण कर ली जाए, जल प्रदाय की समीक्षा करते हुइ निगमायुक्त ने सारे उपायुक्तो को सुबह जल प्रदाय के समय पेयजल टंकी के निरीक्षण करने के निर्देश दिये।