टायर फैक्ट्री में आग लगी,प्रशासन ने सील की थी -सील फैक्ट्री मई माह के शुरूआत में ही न्यायालय के आदेश पर खुली थी
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। घट्टिया के तुलाहेडा रोड स्थित टायर से कोल आईल बनाने की फैक्ट्री में सोमवार दोपहर उपरांत आग लग गई । इससे फैक्ट्री में रखा 10 टन पुराना टायर एवं मशीनें जलकर खाक हो गई। हादसे में किसी जनहानि की स्थिति सामने नहीं आई है। पैक्ट्री को कुछ माह पहले तहसील प्रशासन ने प्रदुषण को लेकर सील किया था। संचालक हाल ही में सिविल न्यायालय से आदेश लेकर आया था और फैक्ट्री चलाई जा रही थी।घट्टिया एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि फैक्ट्री घट्टिया से 2 किलोमीटर दूर एकांत क्षेत्र में शेड बनाकर लगी हुई है। सोमवार दोपहर उपरांत उसमें आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम उज्जैन की फायर ब्रिगेड एवं अन्य संसाधनों की सहायता ली गई है। करीब दो घंटे से अधिक की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका है। फैक्ट्री उज्जैन के कमरी मार्ग निवासी शब्बीर पिता असीम हुसैन की है। किसी प्रकार की जनहानि इस हादसे में नहीं हुई है। यहां पर पुराने टायरों से डामर के लिए आईल बनाने का काम किया जाता है। इस फैक्ट्री को प्रदुषण फैलाने के मामले में नोटिस देकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 में कार्रवाई करते हुए फरवरी माह में सील कर दिया गया था। इसके साथ ही प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से इसके प्रदुषण को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी जो अब तक अनुपलब्ध है। इस आदेश के विरूद्ध फैक्ट्री संचालक सिविल कोर्ट पहुंचा था। पंचम अपर सत्र न्यायालय के समक्ष निगरानी पेश की गई थी। जिस पर न्यायालय ने 01 मई को सुनवाई के उपरांत धारा 133 के आदेश को निरस्त करते हुए आदेश दिए हैं कि प्रकरण को सूना जाए। इस आदेश के तहत फैक्ट्री संचालक ने अपना उत्पादन शुरू कर दिया था।