दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रावण मास के दौरान आयोजित होने वाले श्रावण उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर प्रबंध समिति ने श्रावण उत्सव में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों से 5 जून तक आवेदन बुलाई है। इसके बाद समिति बैठक कर प्रस्तुति के लिए कलाकारों का चयन करेंगी। 

मंदिर समिति श्रावण के प्रति रविवार को उत्सव मनाती है। जिसमें मंच से देश-विदेश में गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां देने वाले ख्यात कलाकार यहां महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। इसके लिए समिति पहले कलाकारों से आवेदन आमंत्रित करती है। फिर इनका चयन किया जाता है। समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि 5 जून की शाम 5 बजे तक कलाकार समिति के ऑफिस में आवेदन जमा करा सकते हैं जिसमें उनकी पूर्व की प्रस्तुतियों के फोटो-वीडियो मय सीडी सहित बायोडाटा के साथ देना होगी। श्रावण उत्सव की प्रस्तुतियां त्रिवेणी संग्रहालय में श्रावण की प्रति रविवार शाम 7 बजे से होगी।