संक्रांति पर नहान नहीं, रोकने के लिए शिप्रा के हर घाट पर अफसर
उज्जैन। इस बार उज्जैन में मकर संक्रांति पर्व पर लोग शिप्रा में नहान नहीं कर सकेंगे। कोरोना के चलते प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। लोगों की भीड़ रोकने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए पूर्व में ही धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए शिप्रा के हर घाट पर अफसरों को तैनात कर दिया है। मकर संक्रान्ति का पर्व 14-15 जनवरी को मनाया जायेगा। इस दौरान कानून व्यवस्था के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अनुभाग उज्जैन स्थित घाट व मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु अनुभाग उज्जैन शहर के अनुविभागीय अधिकारी संजीव साहू और घट्टिया अनुभाग स्थित घाट व मन्दिरों की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये घट्टिया एसडीएम वीरेंद्रसिंह दांगी तथा महाकालेश्वर मन्दिर की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये महाकालेश्वर मन्दिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को उत्तरदायित्व सौंपा है।