इंदौर-नागदा बायपास ब्रिज से युवक ने शिप्रा में लगाई छलांग
2 घंटे की तलाश के बाद निकल गया शव
उज्जैन।
इंदौर नागदा बायपास मार्ग पर ब्रिज से एक युवक ने आज सुबह शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। 2 घंटे की तलाश के बाद उसका शव 11:30 बजे बाहर निकल गया।
तिरुपति प्लैटिनम कॉलोनी में रहने वाला विश्वास पिता भगवान सुबह भाई को छोड़ने के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड आया था। 9:30 बजे वापस एक्टिवा से घर लौट के लिए निकला। उसने अपने परिजनों को मोबाइल पर मैसेज किया और बताया कि मरने जा रहा हूं। मैसेज देखते ही पिता और पत्नी उसे देखने के लिए घर से निकले।
इंदौर नागदा बायपास मार्ग पर लोगों की भीड़ लगी अच्छी पूछताछ करने पर बताया गया कि एक युवक ने नदी में छलांग लगाई है। विश्वास के नदी में कूदने की आशंका के चलते परिजन नीलगंगा थाने पहुंचे। पुलिस को पहले ही सूचना मिल चुकी थी और ब्रिज की ओर रवाना हो गई थी। युवक की तलाश गोताखोरों से शुरू कराई गई और 2 घंटे की तलाश के बाद 11:30 के लगभग विश्वास को बाहर निकाल दिया गया उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई है।