इंदौर में बिजली कटौती से लोग परेशान, अधिकांश इलाकों में बार-बार गुल हो रही बिजली
इंदौर। तपती गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। शहर के करीब सभी इलाकों में दो से चार घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। बार-बार बिजली जाने से लोग कई बार बिजली कंपनी के दफ्तर में प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उधर इस मामले में कंपनी का कहना है कि गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी हुई है। जिसकी वजह से उपकरणों में बार-बार फाल्ट हो रहा है। विद्युत झोन में शिकायत की स्थिति यह है कि फोन बजता रहता है, लेकिन कोई उठाते ही नहीं या फिर लगातार व्यस्त आता है। बिजली दफ्तर से यह भी पता नहीं चल पाता कि बिजली आएगी कब ? हैरान- परेशान लोग इस भीषण गर्मी में बिजली संकट से बेहद त्रस्त हैं।
लू का कहर, एमवाय में हर दिन पहुंच रहे 30 मरीज
इंदौर में बढ़ती गर्मी की वजह से हर दिन करीब 30 मरीज एमवाय अस्पताल की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। लू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। डाक्टरों का कहना है कि पहली बार ऐसा है जब शहर से ही ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। इसके पहले गर्मी के मौसम में निमाड़ क्षेत्र से इलाज कराने के लिए लोग यहां आते थे। मरीजों में डिहाइड्रेशन, जी मचलाने और उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है।