एसएचसी एप के माध्यम से खेतों की मिट्टी के नमूने लिये गये

खरीफ कृषि पखवाड़े के अन्तर्गत कृषकों की बैठक लेकर खेती से सम्बन्धित विविध जानकारी दी गई

उज्जैन। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में चलाये जा रहे खरीफ कृषि पखवाड़े के अन्तर्गत उज्जैन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हमीरखेड़ी में कृषकों की बैठक आयोजित कर आगामी खरीफ में बोई जाने वाली फसलों के बारे में तकनीकी जानकारी कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी श्री अविनाश गुजराती द्वारा दी गई। बैठक के बाद एसएचसी एप के माध्यम से कृषकों के खेत पर जाकर मिट्टी के नमूने एकत्रित किये गये।

कृषकों को बैठक में सलाह दी कि हर तीन वर्ष में खेती की गहरी जुताई करने, स्वाईल हेल्थ कार्ड बनाने के लिये मिट्टी की जांच कराने एवं अनुशंसित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने, नरवाई नहीं जलाने, प्राकृतिक एवं जैविक कृषि अपनाने, सोयाबीन फसल का रकबा कम कर ज्वार, मक्का, मूंग, अरहर की बोवाई करने, बीजोपचार करने, मेड़ नाली पद्धति से सोयाबीन की बोवनी करने, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में अनुदान का लाभ लेने, ए वेब ब्राउजर पर kisan.mp.in वेब साइट पर अथवा एमपी किसान पोर्टल के माध्यम से या एमपी ऑनलाइन के माध्यम से किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं। बैठक में सरपंच सर्वश्री सिंगाराम पटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेन्द्र ठाकुर, सहायक सचिव नीतेश पटेल, भगतराम पटेल, मदनलाल पटेल, सुनील शेखर, कालूराम पटेल, जगदीश माखनलाल पटेल, गजानन पटेल आदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी विकास खण्ड उज्जैन के कृषि विस्तार अधिकारी अविनाश गुजराती ने दी।

0000