इंटरनेट मीडिया पर चर्चित होने के लिए नाबालिग ने बनाया जहर पीने का फर्जी वीडियो

 

पिपरिया। इंटरनेट मीडिया पर जल्दी चर्चित होने के चक्कर में एक नाबालिग ने जहर खाने का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद आईपी एड्रेस को ट्रेस कर नाबालिग की तलाश की गई। पुलिस किसी अनहोनी की आंशका में थी। घटना की जानकारी निकाली गई तो मामला कुछ और ही निकला।

दरअसल, नाबालिग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रील बनाकर प्रसिद्ध होना चाहता था। इसी चक्कर में उसने नकली कीटनाशक पीने का वीडियो प्रसारित किया। मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक शोभापुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में ग्राम हथवास में निवास कर रहा है। पुलिस ने तलाश कर घटना की जानकारी जुटा ली है। पूछताछ में सामने आया है कि जिसे जहर बताया जा रहा था, वह नकली था। वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसा किया गया था।

Author: Dainik Awantika