कृषि उपज मंडी मे किसान एवं मजदूरों को ठंडा पानी न मिलने से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया-समस्या का निराकरण नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा

दैनिक अवंतिका उज्जैन। कृषि उपज मंडी मजदूरों को ठंडा पानी न मिलने से नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन किया। जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में इन दोनों और व्यवस्थाओं का भरमार लगा हुआ। कहने को तो यह हाईटेक कृषि उपज मंडी है लेकिन किसानों के साथ-साथ यहां पर काम करने वाले हेम्माल भी अब परेशान होते नजर हैं।हमाला तुलावती एकता फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर खान भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर रोज हजारों की संख्या में किसान एवं काम करने वाले मजदूर मंडी में पहुंचते हैं। पर उन्हें 45 डिग्री गर्मी में भी ठंडा पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है और कहीं जगह पर तो नल से पानी ही नहीं आ रहा है। किसान एवं मजदूरों को पानी के लिए मंडी में तरसना पड़ रहा है। मंडी में केवल व्यापारी और दुकानदारों को ही सारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन तपतपी धूप में अपनी उपज की नीलामी करने आने वाले किसान परेशान हो रहे हैं। जहां कृषि उपज मंडी में गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं तो वही पीने का ठंडा पानी तक नहीं मिल पा रहा है। कृषि उपज मंडी मे कई दिनों से नालियां जाम पड़ी है। स्वच्छता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडी में जगह-जगह पर कचरा देखने को मिल रहा है। जिससे आने वाले मंडी में किसान एवं मजदूरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 7 वर्षों से हम लोगों का प्रति बोर पर 10 से 15% पैसा बढ़ाया जाता था। लेकिन पिछले कई दिनों से व्यापारी और मंडी अधिकारियों साथ गाठ के कारण अब वह भी नहीं बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में समस्या का निराकरण नहीं किया तो आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस मौके पर किसान एवं मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Author: Dainik Awantika