विदिशा के युवक से मिले चोरी किये 1.11 लाख के मोबाइल

उज्जैन। वंदे मातरम ट्रेन में सवार होने के लिये खड़े युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जीआरपी पुलिस ने उससे पूछताछ करने का प्रयास किया तो उसने बचकर निकलने की कोशिश की। शंका होने पर उसे पकड़ा गया और थाने लाया गया। उसके पास से 1.11 लाख के 8 मोबाइल जप्त हो गये। पूछताछ करने पर उसने चोरी करना बताया। विदिशा का रहने वाला अजय साहू नामक युवक सोमवार को रेलवे स्टेशन पहुंचा था वंदे मारतम ट्रेन का इंतजार कर रहा था। प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्चिंग कर रहे जीआरपी के जवानों को युवक की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। कुछ देर नजर रखने के बाद युवक को आभास हुआ कि पुलिस उसे देख रही है, उसने वहां से निकलने का प्रयास किया। तभी जवानों ने उसे रोका तो भागने लगा, उसे पीछा कर पड़ा और पूछताछ की गई। वह बरगलाने लगा। युवक को थाने लगाया गया। जहां उसने अपना नाम-पता बताया। उसके सामान की तलाशी लगी गई तो उसमें से 8 मोबाइल मिले। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इंदौर से चोरी करना सामने आ गये। जीआरपी टीआई मोतीराम चौधरी ने बताया कि मोबाइल की तस्दीक करने पर पता चला कि इंदौर जीआरपी और आसपास के थानों में मोबाइल चोरी की शिकायत पहुंची है। सभी मोबाइल की तस्दीक करने पर मोबाईल मालिको का पता चल गया। आरोपी युवक के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्जकर उसे इंदौर जीआरपी के सुपुर्द किया गया है।