आगररोड पर खंती में गिरी स्कार्पियों, युवक की मौत

उज्जैन। तेजगति से दौड़ती स्कार्पियों मंगलवार सुबह अनियंत्रित होने के बाद खंती में जा गिरी। हादसे में स्कार्पियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें पांच युवक सवार थे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। एक युवक की मौत हुई है। चार घायल थे, जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। राघवी थाना प्रभारी विरेन्द्र बंदेवार ने बताया कि ग्राम झांगरा में सुबह 11.30 बजे पेट्रोल पंप के सामने तेजगति में दौड़ती स्कार्पियों क्रमांक एमपी 09 झेड डब्ल्यू 6678 के अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे उतरकर खंती में गिरने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। स्कार्पियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से उसमें सवार पांच युवको को बाहर निकाला गया। एक की मौत हो चुकी थी। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया, वहीं उनसे पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि मृतक रोहित पिता इंदरसिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी ग्राम चिमली थाना सांवेर जिला इंदौर का रहने वाला है। घायलों में अमन पिता अजयसिंह राजपूत 16 वर्ष निवासी कृष्णानगर देवास, भूपेन्द्र पिता अंतरसिंह 23 वर्ष ग्राम सिया नलखेड़ा आगर, राजवीरसिंह और कान्हा है। सभी इंदौर से ग्राम सिया आगर जा रहे थे। हादसे की खबर परिजनों को दी गई थी, वह अस्पताल पहुंच गये थे।