एमपी भीषण गर्मी की चपेट में, विदिशा-रतलाम में पक्षी गिरकर मरे
भोपाल। नौतपा के चौथे दिन पूरा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में रहा। खजुराहो-छतरपुर में तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं सीहोर में तापमान 46.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके अलावा जबलपुर में 44.95 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं रतलाम व विदिशा में भीषण गर्मी के चलते पेड़ों पर लटके चमगादड़ गिरकर मरे। मौसम विशेषज्ञों की माने तो ग्वालियर, चम्बल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 में आरेंज व 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।