पानी के लिए नगर पालिका में महिलाओं का हल्ला बोल
शुजालपुर। भीषण जल संकट से जुझ रहे रहवासियों का अब आक्रोश सड़कों पर आने लगा है, मंगलवार को सिटी क्षेत्र स्थित वार्ड क्रमांक 10 रायकनपुरा क्षेत्र की महिलाओं ने नगर पालिका कार्यालय परिसर में जल प्रदाय नहीं होने को लेकर घेराव करते हुए नारेबाजी की। महिलाएं नगर पालिका कार्यालय की दूसरी मंजिल पर खाली बर्तनों के साथ पहुंची और इस दौरान कुछ महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में तोडफोड का प्रयास किया, हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों ने आक्रोशित महिलाओं को तोडफोड करने से रोकते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रखने की बात कही। बता दे शहर में नगर पालिका की पेयजल वितरण व्यवस्था पुरी तरह गडबडा गई है और 10 से 12 दिनों में नलों से लगभग 40 मीनिट पानी मिल पा रहा है। एक और जहां शहरवासी भीषण जल गर्मी का सामना कर रहे है उस पर पानी कई दिनों तक नलों से नहीं मिलने के कारण शहर में हाहाकार की स्थिति बन चुकी है। सिटी क्षेत्र के वार्ड 10 रायकनपुरा की महिलाएं खाली कैने लेकर दोपहर को नगर पालिका कार्यालय पहुंची और जल प्रदाय नहीं होने की बात कहकर आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही नगर पालिका हाय हाय के नारे भी लगाए, महिलाओं व अन्य रहवासियों ने नगर पालिका में अधिकारी तथा नपा अध्यक्ष से चर्चा करने का प्रयास किया लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई भी जवाबदार अधिकारी नगर पालिका कार्यालय में नहीं मिला। नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन और हंगामे की जानकारी लगने पर पुलिस थाना सिटी से बल भी भेजा गया। नगर पालिका परिसर में लगभग आधे घंटे तक नारेबाजी और हंगामे की स्थिति बनी रही। वार्ड 10 निवासी अशोक पांचाल ने कहा कि रायकनपुरे में पानी की काफी समस्या है कई दिनों से नल नहीं आए है, कई स्थानों पर टेंकर पहुंंचाए जा रहे है लेकिन हमारे क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है।
टेंकरों से नहीं हो पा रही पूर्ति
शहर में जल प्रदाय के लिए बने बामनघाट में पानी समाप्त हो चुका है और नेवज नदी में रेलवे पूल के समीप ही कुछ पानी बाकी है। ऐसे में नगर पालिका पानी टेंकरों के माध्यम से खरीदकर जल आपूर्ति का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी सप्ताह में एक बार भी पानी देने की स्थिति में नहीं है। सोमवार को लगभग 150 टेंकर फिल्टर प्लांट पर पानी डला और मंगलवार को शाम 7 बजे तक 133 टेंकर पानी पहुंचा, नपा शाखा के प्रेम थापा के अनुसार फिल्टर प्लांट पर जो टेंकर पानी पहुंचा रहे है उनकी क्षमता अलग-अलग है।