घाटाखेड़ी से आया था 60 ग्राम स्मैक सप्लाय करने उज्जैन
उज्जैन। झालावाड़ के घाटाखेड़ी से स्मैक की सप्लाय करने आये ड्रग पेंडलर को नीलगंगा पुलिस ने 60 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। 13 दिसंबर को भी घाटाखेड़ी के 2 पेंडलरों को पुलिस ने मादक पदार्थ सप्लाय करने के मामले में योजना बनाकर पकड़ा था।
शहर में लगातार अवैध मादक पदार्थ कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ का अभियान एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर चलाया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर बनाये हुए हैं। इस बीच बुधवार-गुरुवार रात नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली कि ड्रग पेंडलर स्मैक की सप्लाय करने आया है, जो लालपुल के समीप पहुंचने वाला है। टीआई तरुण कुरील ने एसआई जितेन्द्र सोलंकी, अलकेश डांगी, ऋतु सिकरवार, प्रधान आरक्षक दिग्विजयसिंह, राहुल कुशवाह, नरेन्द्र पाटीदार के साथ घेराबंदी की। पुल के नीचे छोटी रपट के पास एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ स्मैक बरामद हो गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलीप पिता शिवसिंह 22 वर्ष निवासी घाटाखेड़ी थाना डग जिला झालावाड़ होना बताया। उसके पास से 60 ग्राम स्मैक 6 लाख रुपये कीमत की बरामद हुई।