24 घंटे में पकड़ाया बाइक चुराकर भागा बदमाश
उज्जैन। क्षीरसागर से बाइक चुराकर भागा बदमाश 24 घंटे में निकास चौराहा पर चल रही वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कुछ दिन पहले अस्पताल परिसर से चोरी की बाइक भी छुपाकर रखना कबूल कर लिया। पुलिस ने 2 बाइक बरामद कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।कोतवाली थाना प्रधान आरक्षक रविंद्र कासदे ने बताया कि 27 मई की रात क्षीर सागर शराब दुकान के सामने से पंकज पिता विष्णु गोपाल बैरागी निवासी महू इंदौर की बाइक क्रमांक एमपी 09 एक्सए 5086 अज्ञात बदमाश ने चोरी कर ली थी। पंकज ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की। थाने से बाइक चोरी का प्रसारण कर नबंर जारी किया। इस बीच निकास चौराहा पर चल रही वाहन चैकिंग के दौरान उक्त बाइक पर सवार बदमाश दिखाई दिया। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसका नाम धर्मेन्द्र पिता हरचंद्र पाटीदार निवासी ग्राम लिम्बोदा होना सामने आया। चोरी की बाइक बरामद होने पर अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ शुरू की गई। उसने 25 दिन पहले अस्पताल परिसर से भी एक बाइक चोरी करना कबूल लिया। बरामदगी के प्रयास करने पर उसने अस्पताल परिसर में ही छुपाकर रखना बताया। उसकी निशानदेही से उक्त बाइक भी जप्त की गई है। अस्पताल परिसर से चोरी हुई बाइक की शिकायत पुलिस लाइन में रहने वाले धर्मेन्द्र प्रजापत ने पूर्व में दर्ज कराई थी। 2 बाइक बरामद होने पपर बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।