इंदौर नगर निगम में ड्रेनेज घोटाला , कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि कीर्तन

 

इंदौर। नगर निगम के सवा सौ करोड रुपए के ड्रेनेज घोटाले को लेकर कांग्रेस ने महात्मा गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे पर सद्बुद्धि कीर्तन का आयोजन किया। इस आयोजन बड़ी संख्या में कांग्रेस के पार्षद और नेता शामिल हुए।

कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर के सबसे बड़े ड्रेनेज घोटाले पर आखिर क्यों सही कार्रवाई नहीं हो रही है ? करोड़ों रुपए जनता के टैक्स की कमाई की बंदरबांट अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर की, लेकिन अब तक सही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। इस आयोजन में नगर निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने कहा कि कांग्रेस इस लड़ाई को आगे तक ले जा रही है और सद्बुद्धि कीर्तन का आयोजन कर प्रभु श्री राम से यह प्रार्थना कर रही है कि नकली श्रीराम का झंडा लेकर चलने वालों को उसे सद्बुद्धि आए। वहीं, कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओर भी ध्यान दें और इस बड़े घोटाले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।