कोर्ट पेशी पर आए इंदौरी बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
उज्जैन। 3.50 लाख की लूट का षड्यंत्र व्यापारी के पुराने कर्मचारी ने रचा था। पुलिस ने दो इंदौरी बदमाशों को उसकी निशानदेही पर देपालपुर स्थित कोर्ट से हिरासत में लिया है। तीनों से लूट की राशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। संभवत: आज पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। 10 जनवरी को रुणीजा स्टेशन के सामने सब्जी मंडी में बटला व्यापारी जाकिर पटेल अपने मुनीम शिवांग राठौर के साथ खरीददारी के लिए पहुंचा था। मंडी के बाहर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने मुनीम के हाथ से चाकू की नोक पर 3 लाख 50 हजार रुपयों से भरा बेग छीन लिया था। वारदात के बाद सामने आया था कि बदमाशों में 100 मीटर की दूरी पर खड़ी डायल हंड्रेड का भी भय नहीं था। उन्होंने बेखौफ होकर मुनीम के साथ वारदात की और भाग निकले। वारदात की जानकारी लगते ही भाट पचलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वारदात स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगालने पर दोनों बदमाश बाइक से भागते हुए दिखाई दिए। इस आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जानकारी सामने आई की वारदात में दो नहीं तीन बदमाश शामिल है षड्यंत्रकारी है जिसने पूरी रेकी को अंजाम दिया है। तीसरे बदमाश का सुराग मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ावदा के रहने वाले मुस्ताक को हिरासत में लिया। जो सब्जी व्यापारी का पुराना कर्मचारी होना सामने आया। मुस्ताक 5 माह पहले बटला व्यापारी जाकिर पटेल के यहां से काम छोड़ चुका था।