पांचवीं -आठवीं की पुन: परीक्षा के आनलाइन मिलेंगे पेपर, सेंटर पर ही करने होंगे प्रिंट

 

 

इंदौर। पांचवीं-आठवीं की पुन: परीक्षाएं तीन से आठ जून तक आयोजित की जाएंगी। पहली बार पूरक परीक्षाओं के पेपर आनलाइन केंद्र पर ही भेजे जाएंगे। यहां प्रिंटर से प्रिंट निकालकर परीक्षार्थियों को देने होंगे। बता दें कि अप्रैल में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हुए थे। इसमें जिले में पांचवीं में 4100 और आठवीं में 3227 परीक्षार्थी एक या इससे अधिक विषय में फेल हो गए हैं।

परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने फार्म तो भरा था, पर परीक्षा में एक भी पेपर नहीं दे पाए थे। जिला परियोजना समन्वयक शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार अनुपस्थित और फेल हुए परीक्षार्थियों को दोबारा मौका दिया जाएगा।
इसके लिए तीन से आठ जून तक पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पांचवीं और आठवीं से करीब दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सभी जन शिक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी।

2970 परीक्षार्थियों ने नहीं दी थी परीक्षा

इस बार पांचवीं में 51 हजार 702 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था, जिसमें से 50 हजार 396 ने परीक्षा दी थी। 46 हजार 296 पास हुए। चार हजार 100 परीक्षार्थी एक या इससे अधिक विषय में फेल हो गए थे। 1308 परीक्षा देने से चूक गए थे।
आठवीं में 48 हजार 290 ने फार्म भरा था। 46 हजार 628 ने परीक्षा दी थी। 43 हजार 401 परीक्षार्थी पास हुए थे और तीन हजार 227 परीक्षार्थी एक या इससे अधिक विषय में फेल हो गए थे। 1662 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी।

Author: Dainik Awantika