प्रदेश में एक जून को वरुण कपूर, फिर चार और एडीजी बनेंगे स्पेशल डीजी

 

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में अगले छह माह में पांच आईपीएस स्पेशल डीजी बनने वाले हैं। स्पेशल डीजी (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर के 31 मई को सेवानिवृत होने के बाद एडीजी वरुण कपूर इस पद पर पहुंचेंगे।

जून में अशोक अवस्थी के सेवानिवृत होने के बाद उपेन्द्र जैन, जुलाई में संजय झा के स्थान पर आलोक रंजन और अक्टूबर में सुषमा सिंह के स्थान पर एडीजी (महिला सुरक्षा) प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी बनने का अवसर मिलेगा।

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना नवंबर में रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह कोई स्पेशल डीजी इस पद पर आएगा। इसमें स्पेशल डीजी का एक पद रिक्त होने पर एडीजी योगेश मुद्गल को मौका मिलेगा। इस तरह इस वर्ष अंत 1991 बैच के सभी अधिकारी पदोन्नत हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि विजय कटारिया और अनुराधा शंकर को इसी वर्ष स्पेशल डीजी पद पर पदोन्नति मिली है। बता दें के प्रदेश में स्पेशल डीजी के छह काडर पद और इतने ही नान काडर पद हैं। इस समय ट्रेनिंग में दो स्पेशल डीजी संजय झा और अनुराधा शंकर पदस्थ हैं।
दोनों इसी वर्ष रिटायर हो रहे हैं। पांच एडीजी के स्पेशल डीजी बनने पर उनकी जगह पांच आईजी पदोन्नत होकर एडीजी बनेंगे।