अंतर्राज्यीय सिकलीकर गिरोह के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, एक फरार
इंदौर के आरोपियों ने शहर के 6 सूने मकानों के ताले तोड़कर की थी चोरी की वारदात
छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
दैनिक अवन्तिका देवास
17 व 18 मई की दरमियानी रात को औद्योगिक थाने के अंतर्गत 4 व सिविल लाइन थाना अंतर्गत 2 कुल 6 स्थानों पर सूने मकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए थे।
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना दिनांक से ही एक खुफिया टीम सिकलीकरों के मोहल्ले आकाश नगर, इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गोपनीय जानकारी लेने और संदेही कुंदन सिंह समित सिंह और गुरदीप सिंह को पकड़ने के लिये लगाई गई थी। खुफिया पुलिस टीम ने जानकारी एकत्र कर सिरपुर तालाब के पाल पर सूनी जगह पर नशा करते कुंदन और सुमित को योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा और पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपीगण कुंदन और समित ने सीसीटीवी फूटेज में दिख रहे तीसरे आरोपी का नाम गुरदीप सिंह सिकलीकर बताया जो अभी फरार है। गिरफ्तारी के पश्चात दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिनों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुंदन पिता स्व. बचपन सिंह सिकलीकर उम्र 23 साल, निवासी आकाश नगर, द्वारकापुरी इंदौर, समीत उर्फ रफ्तार सिंह पिता सुनार सिंह सिकलीकर उम्र 19 साल निवासी बरला, बड़वानी, हाल मुकाम- आकाश नगर, द्वारकापुरी इंदौर। एक आरोपी गुरदीप पिता विजय सिंह सिकलीकर निवासी आकाश नगर, द्वारकापुरी इंदौर फरार है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि विजय सोनी, उनि राजेश बारेला, उनि राकेश बाबु शर्मा, प्र.आर. शैलेन्द्र राणा, प्र.आर. पूनमचंद, प्र.आर. केतन सिंह, प्र.आर. सुरेश धाकड़, आर.नदीम, आर. अजय जाट, आर. अरूण चौहान, आर. नरेन्द्र, म.आर. अल्का मीणा, म.आर. प्रिया शर्मा, म.आर. मनीषा मीणा, आर. गोपाल ठाकुर, आर. लक्की वर्मा, सैनिक तेजसिंह व सायबर सेल टीम प्र.आर. शिव प्रताप सिंह सेंगर, प्र.आर. सचिन चौहान का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
दोनों आरोपी
आदतन अपराधी है
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपीगण आदतन अपराधी हैं इनके विरूद्ध पूर्व से छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न थानों में चोरी की वारदातों के अपराध दर्ज है, जो कि लगातार देवास व दूरस्थ शहरों में सूने मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इनका एक साथी आरोपी गुरदीप अभी फरार है। आरोपी कुंदन पर पूर्व से 13 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी समीत उर्फ रफ्तार सिंह पर 10 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी, चोरी गई घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल कुल अनुमानित कीमत 2 लाख 1 हजार 900 रूपए है।