21 जून योग दिवस : आयुष मंत्रालय द्वारा योग महोत्सव कार्यक्रम के लिए उज्जैन का चयन

दैनिक अवन्तिका उज्जैन

21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 100 शहरों में उज्जैन नगर का चयन किया गया है। चयनित शहरों में मंत्रालय द्वारा बृहद स्तर पर विश्व योग दिवस के पूर्व के 100 दिनों में 100 शहरों में योग महोत्सव के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य नगर नगर वासियों को विश्व योग दिवस के प्रति जागरूकता निर्मित करने और योग अनुरागियों व शिक्षकों को कॉमन योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिलाना हैं।

9 जून को सुबह 6.30 से 1 बजे तक भारत माता मंदिर महाकाल मंदिर परिसर में योग महोत्सव
इसी कड़ी में 9 जून 2024 को सुबह 6.30 से 1 बजे तक भारत माता मंदिर महाकाल मंदिर परिसर में योग महोत्सव – (विश्व योग दिवस काउंट डाउन- 13वें दिन) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम, व्याख्यानमाला व संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख योगाचार्यों का सम्मान, सबसे सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पहले 100 पंजीकृत प्रतिभागियों को टीशर्ट का वितरण किया जाना है। योग प्रोटोकॉल के दौरान नागरिकों में से सबसे उत्कृष्ट योग करने वालों का चयन राष्ट्रीय निर्णायक करेंगे व उन्हें कार्यक्रम में ही पुरस्कृत करेंगे। योग संगोष्ठी में अन्य देशों के योग गुरु भी आॅनलाइन संबोधित करेंगे। शहर के योग विद्यार्थी संगोष्ठी में अपने रिसर्च पेपर प्रदान करेंगे, सर्वश्रेष्ठ 3 रिसर्च पेपर को जुलाई में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम उज्जैन योग लाइफ सोसाइटी एवं आरोग्य योग संकल्प केंद्र के संयुक्ततवाधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी ने नागरिकों से आग्रह किया है कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी कर हर घर योग अभियान को सफल बनायें। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 9977383800 पर वाट्सऐप या कॉल कर सकते हैं।