प्रतिबंधित डोर बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में था युवक
उज्जैन। प्रतिबंधित चाइना डोर पर मुनाफा कमाने की फिराक में बैठे युवक को मकर संक्रांति से पहले आधी रात को पुलिस दबिश देकर किराए के मकान से हिरासत में लिया है। युवक के पास से 31 हजार रुपए की घातक चाइना डोर जप्त की गई है। मकर संक्रांति से पहले 16 दिसंबर को प्रशासन ने पक्षियों और लोगों के लिए घातक साबित हो रही चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद से पुलिस लगातार दबिश देकर घातक डोर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस बीच मकर संक्रांति से पूर्व की रात जब पतंग बाजार में भीड़ बनी हुई थी उसी दौरान चोरी छुपे बहादुरगंज के समीप मेर गली में फेमस रेडियो दुकान के पास किराए के मकान में चाइना डोर का कारोबार कर रहे युवक की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने दबिश देकर पकड़ा। आगर रोड के रहने वाले मुजफ्फर पिता मुनव्वर द्वारा मुनाफा कमाने के इरादे से प्रतिबंधित चाइना डोर का व्यवसाय किया जा रहा है। उसके पास से पुलिस ने 31 हजार रुपए कीमत के 105 चाइना डोर के गट्टे जप्त किए हैं। युवक को प्रतिबंधित दौड़ का व्यवसाय करते हुए कोतवाली थाने के टीआई अमित सोलंकी की टीम में शामिल एएसआई चंद्रभानसिंह, प्रधान आरक्षक भैरुलाल चौधरी, आरक्षक विनोद कुमार, अंकित यादव, अश्विन पाठक और रामबाबू पटेल ने दबिश देख कर पकड़ा। युवक के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया है।