मंदाकिनीपुरी पर आरोप लगाने वाले संत को भेजा जेल

उज्जैन। महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाने वाले संत को पुलिस ने मारपीट और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है। गुरूवार को न्यायालय में पेश करने पर संत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष कहारवाड़ी परमधाम आश्रम में  हरिद्वार के संत परमांनद के आदेश पर पुजारी बोधानंद को हटाकर संत समाज के संपूर्णानंद को आश्रम की कमान सौंपी गई थी। 1 अगस्त 2023 को इसी बात पर विवाद की स्थिति बन गई थी। संत संपूर्णानंद ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए संत सुरेशानंद और निलेशानंद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। मामले में मारपीट की धारा में केस दर्ज किया गया था। उक्त मामले में 9 माह बाद सुरेशानंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। विदित हो कि सुरेशानंद ने सबसे पहले निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनीपुरी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। मंदाकिनीपुरी के खिलाफ चिमनगंज और महाकाल थाने में महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के प्रकरण दर्ज होने पर अखाड़ा परिषद ने उन्हे निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने मंदाकिनीपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है अब मंदाकिनीपुरी पर आरोप लगाने वाले संत भी जेल पहुंच चुके है।

You may have missed